[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Eknath_Khadse” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP ***** (News Rating Point) 11.06.2016
अनेक आरोपों का सामना कर रहे महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे इस सप्ताह देवेंद्र फड़नवीस मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने की वजह से चर्चा में रहे. उनके इस्तीफे के बाद प्रदेश अध्यक्ष रावसाहब दानवे पाटिल ने कहा कि खडसे पर लग रहे सभी आरोप तथ्यहीन हैं. लेकिन वह पार्टी की परंपरा निभाते हुए नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे रहे हैं. खडसे को पदमुक्त किए जाने का संकेत गुरुवार को ही मिल गया था, जब मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद निर्णय का अधिकार उन्हें दे दिया गया था. अखबारों ने लिखा कि चार दिनों से अज्ञातवास में चल रहे खडसे शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे अपने सरकारी आवास देवगिरि से निकलकर मुख्यमंत्री आवास वर्षा पहुंचे. वर्षा पर मुख्यमंत्री के साथ दो और वरिष्ठ मंत्री सुधीर मुनगंटीवार एवं विनोद तावड़े भी मौजूद थे. उनकी सरकारी गाड़ी में लगी लालबत्ती पर कवर चढ़ा हुआ था. करीब आधे घंटे बाद ही वह अपने पद से इस्तीफा देकर सीधे नरीमन प्वाइंट स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय की ओर निकल पड़े, जहां प्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन पर लग रहे किसी भी आरोप के प्रमाण आरोप लगानेवालों के पास नहीं है. यदि वह प्रमाण पेश कर दें तो पद क्या मैं राजनीति से ही संन्यास ले लूंगा.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=-WTiYwxwKkI” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=rawlbChStBI” width=”400″ height=”300″]