[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Eknath_Khadse” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP *** (News Rating Point) 16.04.2016
बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लातूर में एक हेलिपैड बनाने के लिए 10 हजार लीटर पानी बहा दिए जाने की वजह से इस सप्ताह महाराष्ट्र के कृषि एवं राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे आलोचना के शिकार हुए. पानी की इस तरह से बर्बादी के लिए कांग्रेस और एनसीपी ने खडसे की जमकर आलोचना की और आम जनता से माफी मांगने की मांग की. हालांकि, खडसे ने कहा कि उन्हंे पता नहीं था कि हेलिपैड बनाने पर इतना पानी खर्च होता है. अगर उन्हें इसकी जानकारी होती तो वह इसके लिए इजाजत नहीं देते. दरअसल, लातूर शहर से 40 किलोमीटर दूर बेलकुंड में जल आपूर्ति संयंत्र का उदघाटन करने के लिए खडसे जा रहे थे. वहां वह सड़क मार्ग से भी जा सकते थे। लेकिन उनके लिए हेलिपैड बनाया गया जिस पर 10 हजार लीटर पानी बहाया गया. सूखे की मार झेल रहे लातूर में पानी नहीं है. सांगली जिले के मिराज से ट्रेन से पानी भेजा जा रहा है. इस इलाके में भी लोगों को महीने भर से पानी नहीं मिल रहा है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)