HIT *** (News Rating Point) 07.11.2015
अखिलेश यादव मंत्रिमंडल में फरीद महफूज किदवई को प्राविधिक शिक्षा विभाग का राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. 69 साल के कुर्सी से विधायक बाराबंकी के मसौली गांव के निवासी हैं. फरीद महफूज पहले वन एवं नियोजन राज्यमंत्री थे. अलीगढ़ विश्वविद्यालय से 1966 में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. बाराबंकी से अरविंद सिंह गोप को कैबिनेट मंत्री तो फरीद महफूज किदवई को स्वतंत्र प्रभार देकर सपा नेतृत्व ने संगठन व पार्टी मुखिया के रिश्तों को संतुलित रखने की कोशिश की है. गोप प्रमोट हुए तो किदवई को स्वतंत्र प्रभार देकर आजम को भी संतुष्ट रखने की कोशिश की गई है. साथ ही, बाराबंकी के 10 प्रतिशत क्षत्रिय व 24 प्रतिशत मुस्लिमों को भी जोड़े रखने का प्रयास हुआ है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)