Harish Rawat Congress

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Harish_Rawat” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

HIT ***** (News Rating Point) 14.05.2016
हरीश रावत उत्तराखंड में फिर मुख्यमंत्री बनने की वजह से हिट रहे. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को फ्लोर टेस्ट में रावत की जीत पर मुहर लगा दी. इसके बाद केंद्रीय कैबिनेट ने कोर्ट के निर्देश पर राज्य में राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश कर दी. अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर कैबिनेट को सिफारिश से अवगत करवाया. राष्ट्रपति ने सिफारिश मंजूर कर ली. कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू होते ही केंद्र सरकार की ओर से पेश अटॉर्नी जनरल ने कहा कि पता चला है कि हरीश रावत फ्लोर टेस्ट में विश्वास मत हासिल कर चुके हैं. ऐसे में केंद्र राष्ट्रपति शासन हटाने जा रहा है. कोर्ट ने बताया कि उत्तराखंड में मंगलवार को फ्लोर टेस्ट के दौरान 61 वोट पड़े. इनमें से 33 वोट रावत के पक्ष में पड़े हैं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=HMWk5bqIeoQ” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=v69vKwRNxsE” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=j0qNu3zSbCk” width=”400″ height=”300″]

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here