[su_button url=”http://newsratingpoint.com/profile-harvinder-kumar-sahani-romi-sahani-bsp-up-palia/” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP 1/2* (News Rating Point)
लखीमपुर के विधायक हरविंदर कुमार साहनी उर्फ रोमी साहनी बहुजन समाज पार्टी से निकाले जाने के वजह से इस सप्ताह चर्चा में रहे. हालांकि चार दिनों बाद उनकी पार्टी में वापसी भी हो गयी. अखबारों ने लिखा कि मायावती ने दो विधायकों और एक पूर्व एमएलसी समेत चार को सोमवार को पार्टी से निकाल दिया. पार्टी प्रमुख मायावती के निर्देश पर राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी और जोनल को-ऑर्डीनेटर अशोक सिद्धार्थ ने यह कार्रवाई की थी. निष्कासन के आदेश में इन्हें निकाले जाने का कारण पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त बताया गया था. यह कार्रवाई अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण की गई. लेकिन बीएसपी के विधानमंडल दल के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की बगावत के बाद पार्टी सुप्रीमो मायावती नरम पड़ गई हैं. निकाले गए विधायक रोमी को शुक्रवार को उन्होंने खुद घर बुलवाया और पार्टी में वापसी करवाई. नवभारत टाइम्स ने लिखा कि रोमी साहनी को निकाले जाने के बाद स्वामी प्रसाद ने उन्हें अपने साथ आने का न्योता दिया था. रोमी नहीं गए. यह मेसेज पार्टी के बड़े नेताओं के जरिए मायावती तक पहुंचा और वापसी संभव हुई.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)