वाराणसी में पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर बचाई मरीजों की जान, अखबारों ने सराहा

0

एनआरपी डेस्क
वाराणसी। भदोही जिले के औराई क्षेत्र के पूजा पंडाल में रविवार की रात लगी भीषण आग में झुलसे लोगों को इलाज के लिए वाराणसी में ‘ग्रीन कारिडोर’ बनाकर लाया गया। इन्हें बीएचयू के ट्रामा सेन्टर, सरसुन्दर लाल अस्पताल और कबीरचौरा स्थित स्पेशल बर्न यूनिट में रखा गया। इन मरीजों का इलाज अस्पताल में होना था और डॉक्टरों को इलाज करना था। लेकिन मरीजों को अस्पताल तक लाने के लिए पुलिस की भूमिका अहम हो गई। वाराणसी पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एक शानदार काम किया। अखबारों ने लिखा कि खुद कमिश्नर देर रात तक इन अस्पतालों में जाकर मरीजों के पहुंचने की व्यवस्था देखते रहे। उत्तर प्रदेश के डीजीपी भी पल पल की रिपोर्ट लेते रहे। इस खबर को वाराणसी के सभी प्रमुख अखबारों ने प्रमुखता से छापा है। दरअसल वाराणसी में दुर्गा पूजा की धूम रहती है। जगह जगह झांकी सजती है। ऐसे में भीड़ और जाम की समस्या और विकट हो जाती है।


इस दौरान पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश खुद मानिटरिंग कर रहे थे। देर रात तक वे वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों के संग वहां डटे रहे। भदोही में हुए अग्निकांड के बाद वहां से झुलसे हुए लोगों को यहां लाये जाने की खबर मिलने के बाद वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस सक्रिय हो गयी। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने तत्काल बीएचयू ट्रामा सेन्टर बात की। इधर सप्तमी के कारण सड़क पर काफी भीड़ थी, जिसके कारण झुलसे लोगों को लाने के दौरान कहीं कोई दिक्कत न हो, इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने का निर्णय लिया। पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बीएचयू सरसुन्दर लाल अस्पताल और ट्रामा सेन्टर मरीजों को लेकर आने वाली एम्बुलेंस गाड़ियों के लिए ग्रीन कारिडोर बनाया गया। वे खुद व्यवस्था देखने के लिए बीएचयू ट्रामा सेन्टर और कबीरचौरा अस्पतालों में डटे रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here