FLOP **** (News Rating Point) 10.10.2015
जम्मू कश्मीर विधानसभा में इस सप्ताह बीजेपी के विधायकों ने निर्दलीय विधायक इंजीनियर शेख अब्दुल राशिद की पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि इंजीनियर राशिद ने बुधवार एमएलए हॉस्टल में एक बीफ़ पार्टी का आयोजन किया था, जिसे लेकर बीजेपी के विधायक नाराज़ थे. बीजेपी विधायकों ने जैसे ही राशिद को पीटना शुरू किया, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के कई विधायक उन्हें बचाने के लिए दौड़े. मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि एक विधायक के साथ इस तरह का बर्ताव ठीक नहीं है. उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने भी सदन के भीतर इस तरह की घटना पर खेद जताया, लेकिन उन्होंने एमएलए हॉस्टल में बीफ़ पार्टी के आयोजन पर भी एतराज़ जताया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)