J Jayalalithaa AIADMK

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Jayalalithaa” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT ***** (News Rating Point) 21.05.2016
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में अन्नाद्रमुक की लगातार दूसरी जीत के चलते मुख्यमंत्री जयललिता टीवी, अखबारों में छा गयीं. उनकी जीत में कल्याणकारी योजनाओं का असर साफ दिखा. अम्मा कैंटीन, अम्मा औषधालय जैसी योजनाओं ने गरीबों खासकर महिलाओं में उनकी पैठ मजबूत की. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा भी था कि एक मां ही जानती है कि उनके बच्चों को क्या चाहिए. चुनाव विश्लेषकों का कहना है कि जयललिता ने राशनकार्ड धारकों को 20 किलो चावल, मुफ्त मिक्सर ग्राइंडर, दुधारू गाय, बकरियां बांटी और महिलाओं को मंगलसूत्र के लिए चार ग्राम सोना दिया था. उन्होंने नई सरकार में मंगलसूत्र के सोने को बढ़ाकर आठ ग्राम करने का वादा किया है. सत्ता पाने पर राशनकार्ड धारकों को मुफ्त मोबाइल फोन और कामकाजी महिलाओं को 50 फीसदी छूट के साथ स्कूटी बांटने का ऐलान भी किया. गरीबों को दो माह सौ यूनिट मुफ्त बिजली , मुफ्त टीवी-जूसर मिक्सर जैसे वादे भी मतदाताओं को लुभा गए.किसानों की ऋण माफी और शराबबंदी के ऐलान से फायदा : कुछ माह पहले किसानों के करीब 40 हजार करोड़ की ऋण माफी का उन्हें जबरदस्त फायदा मिला. शराब के मुद्दे को देखते हुए चरणबद्ध तरीके से शराब की दुकानों को बंद करने के ऐलान से पार्टी को राहत मिली.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=SHgK9K_iJII” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=qnoy_Be4xww” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=ZaQ46MyGjkU” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here