FLOP *** (News Rating Point) 15.08.2015
समाजवादी पार्टी के विधायक जगराम पासवान इस सप्ताह साइकिल यात्रा के चलते नहीं बल्कि घुड़सवारी के चलते चर्चा में रहे. समाजवादी सरकार अपनी नीतियों को जनता तक ले जाने के लिए सूबे भर में साइकिल यात्राएं निकाल रही है. बलरामपुर सदर के विधायक जगराम पासवान ने बुधवार को नहर बालागंज से साइकिल यात्रा निकाली. लेकिन विधायक को साइकिल की जगह घोड़ा रास आया. विधायक के काफिले में पांच घोड़े-घोड़ियां शामिल थे. एक पर खुद सवार हो गए तो अन्य पर उनके चहेते. सुर्खियों में आने के अपने मकसद में वे कामयाब रहे लेकिन एक घोड़ी की मौत ने रंग में कुछ भंग डाल दिया. पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास पहुंचते ही काफिले में शामिल घोड़ी पस्त होकर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)