(NRP) 05.02.2016
ये तो हद है… साजिश है… विपक्ष की रणनीति है… वरना ऐसे कैसे होता… किसे नहीं पता कि यूपी में सरकार किसकी है! फिर भी…
कल एक पत्रकार साथी आमिर किरमानी ने बताया तो विश्वास नहीं हुआ. बताया- कि लखनऊ में पार्क रोड स्थित अति सुरक्षित विधायक निवास से भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग की साइकिल चोरी हो गयी. इतना ही नहीं, उनके घर के पास इलाके के सीओ भी रहते हैं. अब बताइये कि कौन साधारण चोर ऐसी रिस्क लेगा ? ये तो साजिश है, सरकार चला रही पार्टी की अस्मत चुराने की… गोया कि चुनाव चिह्न ही चोरी हो गया…. वो भी पार्टी के विधायक का… और विधायक भी साधारण नही बिलकुल पार्टी के वोट बैंक को सूट करता हुआ… यानी कि मुस्लिम. ये आरोप लगाया जा सकता है कि साईकिल चुराने वाला चोर स्वभावतः संघी हो सकता है ! क्योंकि साईकिल मुसलमान की थी. या क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठाने की साजिश की तहत किसी बसपाई सोच के व्यक्ति की साजिश हो सकती है कि विधायक की साइकिल पुलिस सीओ के घर के पास से उठी. अब किसका ‘हाथ’ है, ये तो चोर पकड़े जाने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन विधायक का दर्द भी अनुभव कीजिये कि वह यह भी नहीं कह सकता कि यूपी में चोरों के हौसले बुलंद हैं.
[box type=”info” head=”नोट”]सिर्फ हास्य-व्यंग्य है, दिल पर न लें… किसी का कलेजा दुखाना कभी किसी हास्य-व्यंग्य का मकसद नहीं हो सकता, सचमुच… फिर भी बुरा लगा तो- हमसे भूल हो गयी हमका माफी दई दो… नहीं तो फोन कर दो, मेल कर दो- आइंदा आपसे बचकर चलेंगे भैया…[/box]