HIT **** (News Rating Point) 06.02.2016
गोरखपुर के जय प्रकाश यादव इस सप्ताह समाजवादी पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी घोषित होने के वजह से चर्चा में आये. जयप्रकाश 2007 में गोरखपुर के धुरियापार से सपा के टिकट पर विधायक बने थे. जयप्रकाश मुलायम सिंह यादव की सरकार में कृषि राज्यमंत्री भी रह चुके हैं. पिछले एमएलसी चुनाव में सपा प्रत्याशी के विरोध में निर्दलीय लड़ने पर पार्टी ने इन्हें निष्कासित कर दिया था. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव खासकर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में इन्होंने सपा का जमकर साथ दिया. इन्होंने अपनी बेटी ललिता यादव को बेलघाट ब्लाक से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़वाया था. जयप्रकाश संत कबीरनगर के पूर्व सांसद भालचंद्र यादव के समधी हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=7s4ZciagE7s” width=”400″ height=”300″]