HIT **** (News Rating Point) 06.02.2016
कुशीनगर के राम अवध यादव इस सप्ताह समाजवादी पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी घोषित होने के वजह से चर्चा में आये. उन्हें समाजवादी पार्टी ने देवरिया-कुशीनगर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से कुशीनगर प्रत्याशी बनाया है. अमर उजाला ने लिखा कि स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र विधान परिषद सदस्य के लिए दोनों जिलों से चार लोगों ने दावेदारी की थी.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=7s4ZciagE7s” width=”400″ height=”300″]