HIT *** (News Rating Point) 25.07.2015
बिहार में विधानसभा चुनावों से पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को केंद्र ने जेड प्लस का वीआईपी सुरक्षा घेरा प्रदान किया. अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मांझी के लिए केंद्रीय अर्द्यसैनिक बल के कमांडों का सुरक्षा घेरा दिये जाने का आदेश जारी किया और सुरक्षा की जिम्मेदारी में सीआरपीएफ के 40 जवान तैनात रहेंगे. इस साल की शुरूआत में बिहार के मुख्यमंत्री पद से हटाये जाने के बाद मांझी ने हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा नाम से अपनी पार्टी बना ली थी और बाद में सैद्धांतिक रूप से राजग के साथ गठबंधन कर लिया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)