मोबाइल/लैपटॉप पर घंटों काम से बढ़ा जोड़ों का दर्द : हिंदुस्तान

0
एनआरपी डेस्क।
लखनऊ। मोबाइल और लैपटॉप पर लगातार घंटों काम से युवाओं के जोड़ों का दर्द बढ़ रहा है। यह कमर, कंधे, गर्दन और उंगलियों में दर्द की समस्या लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। पीजीआई के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर के हड्डी रोग विभाग की ओपीडी में आए 310 मरीजों के सर्वे में यह तथ्य सामने आया है। मरीजों की स्क्रीनिंग में जोड़ों के दर्द की वजह लैपटॉप व मोबाइल का अधिक इस्तेमाल निकलकर सामने आयी है। इनमें अधिकांश पढ़ने वाले और प्रोफेशनल शामिल हैं। डॉक्टर इन्हें लैपटॉप और मोबाइल के प्रयोग का सही तरीका बता रहे हैं। पीजीआई के एपेक्स ट्रामा सेंटर के हड्डी रोग विभाग के डॉ. पुलक शर्मा का कहना है कि हर ओपीडी में 10 से 15 युवा गर्दन, कमर, कंधे व उंगलियों में दर्द की समस्या वाले आ रहे हैं। ओपीडी में देखे गए करीब 310 रोगियों में से 80 फीसदी छात्र और प्रोफेशनल हैं। इनकी उम्र 20 से 35 वर्ष के बीच में है। इनके जोड़ों में दर्द की वजह कोई चोट नहीं है। बल्कि गलत तरीके से लैपटॉप और मोबाइल का इस्तेमाल युवाओं में जोड़ों के दर्द का कारण बन रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here