Jugul Kishore UP

0

FLOP ** (News Rating Point) 18.07.2015
लखीमपुर खीरी कस्बा स्थित सिद्धेश्वरी देवी मंदिर परिसर में तोड़फोड़ और आगजनी के विरोध में शनिवार को हुए प्रदर्शन के दौरान नेशनल हाइवे जाम करने पर राज्यसभा सांसद जुगुल किशोर, विनोद अवस्थी समेत 250 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया गया. प्रभारी निरीक्षक की तहरीर के मुताबिक आरोप है कि शनिवार को राज्यसभा सांसद जुगुल किशोर ने लिधियाई निवासी विनोद अवस्थी समेत करीब 250 समर्थकों के साथ नेशनल हाइवे पर जाम लगाया, जिससे कई घंटों तक आवागमन प्रभावित हुआ. इससे सरकारी कार्य में बाधा हुई. मामले में पुलिस ने राज्यसभा सांसद जुगुल किशोर सहित उनके समर्थकों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 143, 341, 353 और 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.


(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here