(NRP) 21.12.2015
जुविनाइल जस्टिस बिल कल राज्यसभा में पेश होगा। दरअसल लोकसभा में यह बिल मई 2015 में पास हो चुका है। इसे राज्यसभा से पास होना था। वर्तमान सत्र में अब तक एक भी बिल हंगामे के चलते नहीं पेश हो सका है। भाजपा ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस की वजह से सत्र सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है। अब इसे कल राज्यसभा में पेश किया जाएगा।
इस समय निर्भया केस के नाबालिग आरोपी के रिहा होने का पूरे देश में विरोध किया जा रहा है। साथ इसको लेकर आलोचना हो रही थी कि ये बिल अब तक पास क्यों नहीं कराया गया।