K Babu Congress Kerala​​

0

FLOP  **** (News Rating Point) 30.01.2016
केरल के आबकारी मंत्री के. बाबू इस सप्ताह अपने पद से इस्तीफा देने की वजह से चर्चा में रहे. उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री ओमन चांडी को सौंप दिया. उनका इस्तीफा एक स्थानीय अदालत के उस आदेश के बाद आया, जिसमें 50 लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया है. बाबू के खिलाफ शिकायत बीजू रमेश ने दर्ज कराई थी. उनका आरोप है कि बाबू ने रिश्वत लेकर बार चलाने की अनुमति दी थी. सतर्कता विभाग ने इस संबंध में सत्यता रिपोर्ट दायर करने के लिए एक माह का समय मांगा था, जिसके बाद त्रिशूर की सतर्कता अदालत ने बाबू के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया. हालांकि केरल के बार घोटाले में राज्य के आबकारी मंत्री के बाबू को गुरूवार को उस वक्त बडी राहत मिली जब केरल उच्च न्यायालय ने उनके खिलाफ निचली अदालत के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें उनके खिलाफ रिश्वतखोरी का मामला दर्ज करने के लिए कहा गया था.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=Sq4tbHR_5UA” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=XL2QxQnBdjw” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here