HIT *** (News Rating Point) 13.06.2015
जीतेन्द्र सिंह तोमर के सितारे के गर्दिश में जाने के साथ कपिल मिश्रा के सितारे चमकते नज़र आ रहे हैं. दिल्ली सरकार के कानून मंत्री रहे जितेंद्र सिंह तोमर की गिरफ्तारी और उनके इस्तीफे के बाद करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कपिल मिश्र सरकार के नए मंत्री होंगे. मीडिया में ख़बरें सुर्ख़ियों में आयीं कि उन्हें तोमर की जगह कानून मंत्री बनाया जा सकता है. दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे मिश्र को मंत्री बनाए जाने संबंधी सूचना राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उपराज्यपाल नजीब जंग को भेज दी गई है. केजरीवाल के पक्के समर्थक मिश्र इंडिया अगेंस्ट करप्शन के दिनों से उनके साथ जुड़े हैं. कपिल मिश्र ने विधानसभा चुनाव में 44000 से अधिक वोटों के अंतर से करावल नगर सीट जीती थी.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)