(News Rating Point) 07.07.2016
फैजाबाद. तेज़ तर्रार आईएएस अफसर फैजाबाद की डीएम किंजल सिंह एक बार फिर काम के अलावा अपने सामजिक सरोकारों को लेकर चर्चा में हैं,अभी कुछ दिन पहले रात के 12 बजे एक गरीब बूढी महिला के घर जाकर उसकी मदद कर सोशल मीडिया में जमकर वाहवाही पा चुकीं डीएम किंजल सिंह ने ईद के मुक़द्दस त्यौहार पर यतीमखाने के गरीब बेसहारा बच्चों के साथ इस त्यौहार की खुशियाँ मनायीं और उनके बीच बैठकर उन्हें केक खिलाया गुब्बारे फोड़े. तरह तरह के उपहार बांटे और उनके साथ नाश्ता किया और उन्हें प्यार से पुचकारा और दुलारा,इतना ही नही डीएम किंजल सिंह ने फैजाबाद के एक यतीमखाने में बिठाये गए घंटों के वक्त में बच्चों के साथ खूब मजे किये. इस दौरान बच्चों ने डीएम को हंसाने के लिए चुटकुले सुनाये तो डीएम ने भी उनके लिए ज्ञानवर्धक बातें बतायीं. ईद की पूर्व संध्या पर रानोपाली बड़ीबुआ के निकट स्थापित मुस्लिम यतीमखाना पहुँचकर 28 छोटे बच्चों, जिनकी उम्र 8 से 15 वर्ष के बीच है, उनके साथ डीएम किंजल सिंह ने ईद मनाई. इस मौके पर डीएम ने बच्चों के हाथों केक कटवाया. रंगबिरंगे गुब्बारे फोड़े गए. डीएम किंजल सिंह ने अपने हाथों से बच्चों को नाश्ता सर्व किया और खुद भी बच्चों के संग नाश्ता किया. डीएम किंजल सिंह ने यतीमखाने के बच्चों में कला के प्रति रुझान बढाने के लिए यतीमखाने में संगीत शिक्षक तैनात करने के निर्देश जिला अल्पसंख्यक अधिकारी संजय कुमार मिश्रा को दिये.