Lal Krishna Advani BJP

0

HIT * (News Rating Point) 04.07.2015
इस सप्ताह आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के साथ अपने नेताओं के रिश्तों को लेकर सियासी हमले झेल रही भाजपा और सरकार को इस सप्ताह पार्टी के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कड़वी नसीहत दी. साथ ही खबरों में जबरदस्त तरीके से जगह बनायी. विवाद में फंसी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर सीधी टिप्पणी से इनकार करते हुए आडवाणी ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त जीवन भाजपा की सबसे बड़ी मजबूती है और उन्होंने 1990 के दशक में हवाला कांड में नाम आने पर खुद इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने यह भी कहा कि इस्तीफे के उनके फैसले पर उन्हें तनिक भी मलाल नहीं है. बांग्ला अखबार आनंद बाजार पत्रिका को दिए एक इंटरव्यू में आडवाणी ने सुषमा और वसुंधरा को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है, इसलिए इस बारे में वह नहीं बोलेंगे. आडवाणी ने कहा कि उन्हें सिर्फ खुद के बारे में पता है, इसलिए अपने बारे में बोल रहे हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह होते तो इस्तीफा दे देते. इंटरव्यू में उन्होंने याद दिलाया कि हवाला कांड में नाम आने पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तुरंत इस्तीफे के हक में नहीं थे. उसके बावजूद उन्होंने फैसला किया.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here