M​ufti ​Mohammad Sayeed PDP

0

HIT **** (News Rating Point) 28.02.2014​​
Mufti to be J&K CM… इस तरह की ख़बरें पूरे सप्ताह पीडीपी नेता मुफ्ती मुहम्मद सईद की एनआरपी बढाती रहीं. २२ फरवरी के अखबार सरकार गठन की खबरों से सराबोर नज़र आते रहे. इंडियन एक्सप्रेस और द हिन्दू ने इसे लीड बनाया. द गार्जियन ने लिखा- India’s Hindu BJP to share power in Jammu and Kashmir with Muslim PDP.
कश्मीर टाइम्स की 28 फरवरी की लीड थी- Modi to attend Mufti’s swearing-in ceremony in J&K tomorrow और उसके नीचे एक और खबर लगी थी- With Mufti-Modi hug, Capital shifted to Nagpur: Omar. लोकमत टाइम्स ने पेज एक की हेडिंग लगाई- Mufti to be J&K CM. टाइम्स ऑफ़ इंडिया- PDP, BJP strike deal to form govt in J&K – BJP and PDP formally announced on Tuesday that they have finally agreed to form a coalition government in Jammu & Kashmir, which is likely to be sworn in on March 1. A common minimum programme covering contentious issues like Article 370 of the Constitution that grants special status to the state and the controversial AFSPA is the basis of the alliance of the two parties that will enable the saffron party to come to office for the first time in the Muslim-majority state. The announcement was made by PDP chief Mehbooba Mufti and BJP chief Amit Shah at a joint press conference after two leaders met at latter’s residence on Tuesday afternoon. इंडियन एक्सप्रेस- J&K govt formation: ‘Few hitches’ in BJP-PDP deal, Mufti-Modi meet may be delayed- A day after the PDP and the BJP sealed their alliance in J&K, a “few small hitches” have emerged that may delay a meeting slotted for Friday between Prime Minister Narendra Modi and PDP patron Mufti Mohammad Sayeed, and the oath-taking ceremony of the coalition government on March 1. Sources said that the two parties met late on Wednesday and were trying “hard” to stick to the timeline but wanted to “remove every little difference” ahead of the high-profile meeting that would cap a lengthy negotiation process to chalk out a framework for the alliance. तो 27 अप्रैल को राघवेंद्र नारायण मिश्र की खबर छपी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीडीपी संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद की मुलाकात में कश्मीर के विकास का नया एजेंडा तय हो सकता है. इंदिरा गांधी और शेख अब्दुल्ला के बीच हुए समझौते की तर्ज पर मोदी-मुफ्ती के कामन एजेंडे को ऐतिहासिक स्वरूप देने की पृष्ठभूमि तैयार हो चुकी है. दो विपरीत ध्रुवों के बीच हो रहा यह करार देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने की प्रतिबद्धता के साथ अमन और विकास के मूलमंत्र पर आधारित है.
हिंदुस्तान ने 27 फरवरी को लिखा- सईद सरकार गठन के मुद्दे पर मिलेंगे मोदी से. और उसके बाद जब नरेन्द्र मोदी और मुफ़्ती की मुलाक़ात हुई तो मोदी और सईद ने मुस्कुराते हुए और एक दूसरे को गले लगाते हुए फोटो खिंचवाए. ये फोटो कुछ ही मिनटों में सोशल नेटवर्क पर ट्रेंड करने लगे. चैनलों और अखबारों की खबर बनी- पीडीपी केसंरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद जम्मू कश्मीर की 25 सदस्यीय कैबिनेट का नेतृत्व करेंगे और रविवार को जम्मू में आयोजित होने वाले उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. 25 सदस्यीय इस कैबिनेट में लगभग आधे मंत्री भाजपा के होंगे. भाजपा पहली बार राज्य में सरकार का हिस्सा बनने जा रही है. सईद और प्रधानमंत्री मोदी की बैठक करीब एक घंटे तक चली. इस दौरान पीडीपी के मुख्य वार्ताकार हसीब द्राबू भी मौजूद थे। इस दौरान सईद ने प्रधानमंत्री को रविवार को जम्मू में आयोजित होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया. प्रधानमंत्री से मुलाक़ात की खबरों को तकरीबन सभी अखबारों ने तवज्जो दी. अमर उजाला ने लिखा- विधानसभा चुनाव नतीजे के दो महीने बाद जम्मू-कश्मीर में सत्ता सियासत के नए दौर का आगाज एक मार्च को होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीडीपी नेता मुफ्ती मुहम्मद सईद की यहां पीएम आवास सात रेसकोर्स रोड पर हुई अहम मुलाकात के बाद राज्य की भावी सत्ता का रोडमैप तय हो गया. मुफ्ती मुहम्मद सईद रविवार सुबह 11 बजे जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बनेंगे. दैनिक जागरण- पीडीपी-भाजपा सरकार गठन के साक्षी बनेंगे मोदी. टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने लिखा- Modi and Mufti hug, set stage for gov. इंडियन एक्सप्रेस- On Sunday, ‘bringing North Pole, South Pole together’ in the PM’s presence.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here