Mahboob Ali Samajwadi Party

0
14.02.2015 (News Rating Point- HIT 1/2*)
उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर लगातार खबरें छपती रहीं. 7​ फरवरी को ​हिन्दुस्तान अखबार ने – महबूब अली के ख़ास डीआईओएस पर फंदा – खबर को पेज -1 बॉटम छापा. 10 फरवरी के अखबारों में उमहबूब अली के औरैया में माध्यमिक शिक्षकों के कार्यक्रम और उनके बयान को अख़बारों ने अपनी खबरों में स्थान दिया. उनका बयान चर्चित हुआ – केंद्र में पहले मौनी बाबा थे और अब झूठे बाबा. साथ ही महबूब अली को बहुत बड़ी रहत उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त एनके​ मेहरोत्रा के बयान से मिली. लोकायुक्त ने कहा कि महबूब अली के खिलाफ जो शिकायत थी, उसमे पुख्ता सबूत नहीं मिले. इसे एनबीटी समेत तमाम अख़बारों ने छापा. यानी जो पिछले कुछ समय से महबूब अली के खिलाफ खबरों का दौर था, उसमे इस हफ्ते कमी आयी.​