Mahendra Singh Jheen Babu Samajwadi Party UP Sitapur Sevta

0

FLOP **** (News Rating Point) 16.01.2016
उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में समाजवादी पार्टी से बगावत करने वाले नेताओं पर पार्टी ने कार्रवाई की और सीतापुर के चार विधायकों को निलंबित कर दिया. सीतापुर के चारों विधायक झीन बाबू, राधेश्याम जायसवाल, अनूप गुप्ता और मनीष रावत को सपा के विधानमंडल दल तथा पार्टी से निलंबित कर दिया गया. इसके साथ ही उनके खिलाफ जांच के लिए कमेटी गठित की गयी. महेंद्र सिंह उर्फ झीन बाबू सीतापुर की सेवता, राधेश्याम जायसवाल सीतापुर शहर, अनूप गुप्ता महोली और मनीष रावत सिधौली से सपा विधायक हैं. बुधवार को जिला पंचायत पद की अधिकृत प्रत्याशी सीमा गुप्त के पति और वरिष्ठ सपा नेता शिवकुमार गुप्त मुख्यमंत्री आवास भी पहुंचे थे. इसके बाद चारों विधायकों को पार्टी से निलंबित कर दिया गया. झीन बाबू इससे पहले अगस्त 2013 में रंगरेलियां मनाते हुए गिरफ्तार हुए थे. उन्हें गोवा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. फिर बाद में उन्हें जमानत के बाद छोड़ा गया था. उस समय भी सपा ने उन्हें निलंबित कर दिया था.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=FLZ6H4mTKyc” width=”400″ height=”300″]

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here