Mamata Banerjee TMC

0

​HIT *** (News Rating Point​) 21.02.2014
उप चुनाव में जीत ने इस सप्ताह न केवल ममता बनर्जी का हौंसला बुलंद किया बल्कि उनकी रेटिंग में इजाफा किया. उप चुनाव के परिणाम देश के कई हिस्सों से आये थे लेकिन टीवी चैनलों को ममता की जीत ज़्यादा भा रही थी. अगले दिन अखबारों ने भी ममता की जीत का जश्न बढ़िया डिस्प्ले के साथ मनाया. हिन्दुस्रान टाइम्स ने 17 को लिखा- TMC bypoll win a blow for BJP- West Bengal chief minister Mamata Banerjee and her scam-scarred Trinamool Congress staved off an apparent popularity downslide and the BJP’s growing influence in the state to post convincing victories in two bypolls on Monday. The chief minister’s namesake, Mamatabala Thakur, won the Bongaon Lok Sabha bypoll by a margin of 2.11 lakh votes. The CPM came in second while votes for the BJP’s almostdoubled, indicating the chronic erosion in the leftist party’s base. इंडियन एक्सप्रेस- In bypolls true to form, Didi cheers loudest. हिंदुस्तान- ममता का जादू. टाइम्स ऑफ़ इंडिया- TMC wins. समझ सकते हैं कि ममता बनर्जी का हौंसला बढाने के लिए ये खबरें कितनी महत्वपूर्ण थी. प्रभात खबर ने लिखा- नितीश ने ममता को जीते की बधाई दी. अपनी बांग्लादेश की यात्रा की वजह से भी ममता ख़बरों में बनी रहीं. बीबीसी ने लिखा- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बांग्लादेश यात्रा पर हैं. वे राष्ट्रपति शेख हसीना के आमंत्रण पर वहां शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंची हैं. ममता की यात्रा से दोनों देशों के बीच तीस्ता जल और भूमि सीमा समझौता सुलझाने में मदद मिलने की उम्मीद है. वर्तमान शेख हसीना सरकार और भारत सरकार के संबंध पहले से बेहतर माने जाते हैं लेकिन इनमें ममता बनर्जी सरकार एक बाधा बनी रही है. ममता सरकार ने तीस्ता जल बंटवारा मानने से इनकार कर दिया था और भूमि सीमा समझौते पर भी आपत्ति जताई थी. पश्चिम बंगाल के इस रवैये की वजह से भारत और बांग्लादेश सरकार की कोशिशें खटाई में पड़ती दिखाई दे रही थीं.अब ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि वे भूमि सीमा समझौता स्वीकार करेंगी और तीस्ता जल बंटवारे में भी एक नया फ़ॉर्मूला निकालने की कोशिश हो रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here