Gayatri Prasad Prajapati Samajwadi Party

0

​FLOP ** (News Rating Point​) 21.02.2014
इस समय उत्तर प्रदेश की सरकार में भ्रष्टाचार की मामलों कोई मंत्री सबसे आगे बना हुआ है तो वो हैं खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति. कई हफ्तों से गायत्री की खबरें अखबारों में जगह पा रही हैं. दैनिक जागरण ने 14 फरवरी को छपा- उरई में खनन अधिकारी को ट्रक से रौंदने का प्रयास- मौजूद विभागीय कर्मचारियों ने उन्हें अपनी ओर खींच कर बचा लिया. अमर उजाला की 17 को खबर- सोनभद्र में अवैध खनन का मामला, लोकायुक्त के सामने रखा पक्ष- खनन अधिकारियों ने सर्वेयर पर लगाया उगाही का आरोप- सोनभद्र में अवैध खनन में लोकायुक्त जांच के दायरे में आए खनन अधिकारियों ने सोमवार को विभाग के सर्वेयर रामनाथ यादव पर अवैध वसूली का आरोप जड़ा. वहीं बगैर नोटिस पहुंचे ही सोनभद्र के पांच पट्टाधारक सोमवार को लोकायुक्त कार्यालय में अपना पक्ष रखने पहुंचे. लोकायुक्त न्यायमूर्ति एनके मेहरोत्रा ने खनन अधिकारी डीके शर्मा व एके सेन को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस भेजा था. कुछ दिनों पहले खनन विभाग के सर्वेयर रामनाथ यादव ने खुद को बेगुनाह व ईमानदार बताते हुए इन दोनों खनन अधिकारियों पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया था. दोनों खनन अधिकारियों ने लोकायुक्त के यहां बयान दर्ज कराया कि अवैध खनन व वसूली का काम सर्वेयर रामनाथ के समय में हुआ और असली गुनहगार वही है. दोनों अधिकारियों ने खुद को बेगुनाह बताया. डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट ने लिखा- खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ दायर परिवाद में सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नूतन ठाकुर की ओर से एक अन्य गवाह पुरातत्वविद मुकेश मिश्र ने सोमवार को लोकायुक्त जस्टिस एनके मल्होत्रा के समक्ष बयान दे कर अवैध खनन और इसमें श्री प्रजापति की सहभागिता की जानकारी दी. श्री मुकेश ने बताया कि चित्रकूट में बरगढ़ घाटी, दशरथ घाटी के पहाड़ों, रामनगर और मऊ ब्लॉकों के लौरियनदायी, रिसियन, देवीपुर, पृथ्वीपुर, मानिकपुर, पहाड़ी हमुनाम धारा आदि स्थानों पर उन्होंने श्री प्रजापति के मंत्रिकाल में अपनी आंखों से भारी मात्र में अवैध खनन होते देखा है, जिसमे खुलेआम सैकड़ों ट्रक और सैकड़ों मजदूर लगे थे. नवभारत टाइम्स में भी गायत्री का नाम चर्चा में आया. 18 फरवरी को विधान सभा सत्र में सरकार की चुनौतियों पर नवभारत टाइम्स ने लिखा- सरकार के मंत्री और अ‌फसर बनेंगे मुद्दा- उसमे खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति का भी जिक्र था- आय से अधिक संपत्ति और लोकायुक्त जांच. 19 फरवरी दैनिक जागरण- गवाह ने फिर कहा, हो रहा अवैध खनन- प्रदेश में अवैध खनन की एक और गवाह ने तस्दीक की है जबकि खनन मंत्री के कथित धन से संपत्ति खरीदने के इल्जामों का जवाब देने के बजाये लोकायुक्त से ही सवाल करने वालेराम सहाय, श्रीमती गुड्डा और अमरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू के खिलाफ समन जारी हो गया है. इसी दिन नवभारत टाइम्स ने प्रमुखता से छापा- गायत्री की करीबियों को समन. 20 फरवरी दैनिक जागरण- खनन मंत्री के घर पहुंच मांगी 20 लाख वसूली- आरटीआइ के तहत मिली सूचनाओं के जरिए बदनाम करने की दी धमकी, आरोपी सेवानिवृत्त फौजी गिरफ्तार.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here