Manohar Parrikar BJP

0

FLOP *** (News Rating Point) 21.02.2014
अब तक मनोहर पर्रीकर का नाम किसी विवाद में इस तरह नहीं आया था लेकिन पनडुब्बी विस्फोट की खबर ऐसी उछली की पर्रीकर की छवि पर चिंगारियां पहुंची. 18 फरवरी को इंडियन एक्सप्रेस ने एक्सक्लूसिव बैनर छापा- Blow the Pak boat off, we don’t want to serve them biryani: Coast Guard DIG- Directly contradicting the government’s position, a Deputy Inspector General of the Coast Guard said Monday that it was the Coast Guard which blew up the Pakistani boat on the night of December 31, 2014. And that he was the one who ordered: “Blow the boat off…We don’t want to serve them biryani…” सुबह का अखबार आते ही हंगामा मच गया. न्यूज़ चैनलों पर ये खबर जोरदार ढंग से चलें लगी. रक्षा विभाग के लिए ये एक बड़ी फजीहत वाली खबर थी. डैमेज कंट्रोल की कोशिश भी हुई बाद में कोस्ट गार्ड डीआइजी ने इसका खंडन किया तो इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी वेबसाईट पर इसका वीडियो जारी कर दिया. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने बाद में कहा कि वो अपनी बात पर कायम हैं और अगर ऐसा है तो डीआइजी से इसका जवाब माँगा जाएगा. इसी दिन चैनलों पर खबर भी चली कि डीआइजी को नोटिस जारी. लेकिन इस खबर ने मनोहर पर्रिकर के जबरदस्त फजीहत कराई. अगले दिन के अख़बारों में यह खबर रंगी हुई थी. दैनिक जागरण लीड- पाक नौका पर घिरी सरकार. नवोदय टाइम्स ने लिखा- पाकिस्तानी नौका ब्लास्ट पर बवाल.अमर उजाला, हिन्दुस्तान, हरिभूमि सहित ज़्यादातर अख़बारों ने इस खबर को प्राथमिकता दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here