Mayawati BSP

0

[su_button url=”http://newsratingpoint.com/mayawati-2/” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

FLOP *** (News Rating Point) 16.04.2016
खिलाफ निरस्त केस की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट के तैयार हो जाने की वजह से मायावती इस सप्ताह चर्चा में आयीं. साथ ही अम्बेडकर जयन्ती के दिन लखनऊ में उनके कार्यक्रम में भारी भीड़ की खबर भी चर्चा का विषय बनी.  आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मायावती के खिलाफ सीबीआइ की पुरानी एफआइआर को निरस्त कर दिया था. अब अदालत में पुराने आय से अधिक मामले की जांच नई एफआइआर के तहत करने की याचिका दाखिल की गई है. दैनिक जागरण ने लिखा कि हैरानी की बात यह है कि अपने छह हलफनामे में मायावती के खिलाफ पुख्ता सुबूत होने का दावा करने वाली सीबीआइ ने अदालत में कहा, नई एफआइआर के लिए उसके पास कोई आधार नहीं है. मायावती के खिलाफ पहले भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर चुके कमलेश वर्मा ने बुधवार को नई याचिका में कहा कि मायावती के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का सीधा केस बनता है और सीबीआइ के पास सारे सुबूत मौजूद हैं. इसके अलावा डॉ.भीमराव अंबेडकर के 125वीं जयंती समारोह में बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि भारत माता की जय बोलना ही राष्ट्रप्रेम नहीं माना जा सकता. मायावती ने विरोधियों के दलित प्रेम को ढोंग करार दिया. उन्होंने आरक्षण बचाने के लिए आंदोलन की चेतावनी भी दी.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=cIOWMcZISuI” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=vBN5r-S42T8″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=RI61TOSoFS4″ width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here