FLOP **** (News Rating Point) 04.07.2015
इस सप्ताह द्रमुक नेता एमके स्टालिन उस समय विवादों में आ गए, जब वह एक वीडियो में मेट्रो ट्रेन सहयात्री को थप्पड़ मारते हुए दिखे. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने बृहस्पतिवार को वायरल हुए वीडियो फुटेज के आधार पर द्रमुक नेता की आलोचना की. इस घटना पर स्टालिन ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने यात्री को थप्पड़ नहीं मारा, वह तो केवल एक महिला के पास से उस यात्री को हटनेे का इशारा कर रहे थे, जिसका पैर इस यात्री से दब रहा था. उन्होंने कहा कि इशारा करने के दौरान अनजाने में उनका हाथ यात्री के चेहरे को छू गया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)