(News Rating point) 06.03.2016
लखनऊ. समाजवादी पार्टी ने एमएलसी चुनाव में फिर लहराया परचम, 36 सीटों में से 31 सपा के खाते में गई, 28 सीटों पर हुए चुनाव में सपा ने 23 सीटें आज जीतीं, पहले ही 8 सीटों पर सपा के प्रत्याशी निर्विरोध घोषित हो चुके हैं, बीएसपी ने जौनपुर और सहारनपुर सीट पर किया कब्जा, रायबरेली की सीट कांग्रेस के खाते में गई, वाराणसी और गाजीपुर सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते, गोरखपुर-महराजगंज सीट पर सीपी चंद्र ने जीत दर्ज की, बीजेपी का एमएलसी चुनाव में नहीं खुला खाता, बीजेपी नेताओं में भारी निराशा
इलाहाबाद- इलाहाबाद-कौशाम्बी से सपा के वासुदेव यादव जीते, बीजेपी के प्रत्याशी रईस शुक्ला को 257 वोटों से हराया
फर्रूखाबाद- फर्रूखाबाद – इटावा सीट से सपा प्रत्याशी की जीत, सपा प्रत्याशी पुष्पराज जैन को 3515 वोट मिले, फर्रूखाबाद-इटावा से सपा की सबसे बड़ी जीत
बदायूं- MLC चुनाव में सपा प्रत्याशी बनवारी सिंह यादव जीते, बीजेपी प्रत्याशी जितेंद्र यादव को हराया, बनवारी सिंह यादव 1723 वोटों से चुनाव जीते
बरेली- रामपुर-बरेली MLC चुनाव में सपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी जीते, बीजेपी प्रत्याशी पीपी पटेल को हराया, घनश्याम लोधी 1323 वोटों से चुनाव जीते
लखीमपुर- एमएलसी चुनाव में सपा के शशांक यादव जीते, शशांक ने बीजेपी के इतेंद्र वर्मा को 2217 वोटों से हराया, एक तरफा मुकाबले में शशांक यादव ने जीते
सुल्तानपुर- सपा प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह चौथी बार MLC बने, शैलेंद्र ने बीजेपी प्रत्याशी केसी त्रिपाठी को 720 मतों से हराया
झांसी- झांसी-जालौन-ललितपुर सीट पर सपा प्रत्याशी रमा निरंजन जीतीं, सपा प्रत्याशी रमा निरंजन को 2800 वोट मिले, बीजेपी प्रत्याशी को महज 171 वोट मिले
बस्ती- बस्ती-सिद्धार्थनगर सीट पर सपा प्रत्याशी संतोष यादव जीते, बीजेपी प्रत्याशी गिल्लम चौधरी को संतोष यादव ने हराया
फैज़ाबाद- सपा के MLC प्रत्याशी हीरालाल यादव जीते, बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र पांडेय को हीरालाल ने हराया
देवरिया- सपा के MLC प्रत्याशी रामअवध यादव जीते, राम अवध ने बसपा के अजीत शाही को 1381 वोटों से हराया
बलिया- सपा के MLC प्रत्याशी रवि शंकर सिंह विजयी, रवि शंकर सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर अनूप सिंह को हराया
गोंडा- सपा एमएलसी प्रत्याशी महफूज खां जीते, बीजेपी प्रत्याशी राजेश सिंह को हराया, महफूज खां 2453 वोट पाकर चुनाव जीते
मिर्जापुर-सोनभद्र सीट पर सपा प्रत्याशी रामलली मिश्रा जीतीं, रामलली मिश्रा ने BSP प्रत्याशी विनीत सिंह को हराया, रामलली मिश्रा विधायक विजय मिश्र की पत्नी हैं
हरदोई- सपा के MLC प्रत्याशी मिसबाहुद्दीन जीते, मिसहाबद्दीन ने बीजेपी के राजकुमार अग्रवाल को हराया
बाराबंकी- सपा के MLC प्रत्याशी राजेश यादव जीते, बीजेपी प्रत्याेशी को सपा के राजेश यादव ने हराया
मुरादाबाद- मुरादाबाद-बिजनौर से सपा एमएलसी प्रत्याशी परवेज अली जीते, बीजेपी प्रत्याशी आशा सिंह को हराया, परवेज अली 4434 वोटों से जीते चुनाव, मंत्री महबूब अली के बेटे हैं परवेज अली
शाहजहांपुर- पीलीभीत-शाहजहांपुर सीट पर सपा के अमित यादव उर्फ रिंकू 2207 वोटों से जीते, बीजेपी के जेपीएस राठौर को 2207 वोटों से हराया
बहराइच- सपा MLC प्रत्याशी अभिलाश खां 705 वोटों से जीते, 705 वोटों से BJP के त्रिपुरारी मणि त्रिपाठी को हराया
आजमगढ़- आजमगढ़-मऊ सीट पर सपा एमएलसी प्रत्याशी राकेश यादव चुनाव जीते, बीजेपी के प्रत्याशी राजेश सिंह को हराया चुनाव
फतेहपुर- सपा प्रत्याशी दिलीप सिंह उर्फ कल्लू यादव जीते, बीएसपी प्रत्याशी को 1787 वोटों से हराया, बीएसपी प्रत्याशी अशोक कटियार को हराया
बुलंदशहर- सपा एमएलसी प्रत्याशी नरेंद्र भाटी चुनाव जीते, बीजेपी के प्रत्याशी संजय शर्मा को हराया चुनाव, 1018 वोटों से सपा के नरेंद्र भाटी जीते चुनाव
गोरखपुर- एमएलसी प्रत्याशी सीपी चंद्र चुनाव जीते, सपा प्रत्याशी जय प्रकाश यादव को हराया,1589 वोट पाकर सीपी चंद्र जीते, गोरखपुर-महराजगंज सीट से विजयी हुए सीपी चंद्र
जौनपुर- बसपा प्रत्याशी ब्रजेश कुमार सिंह 765 वोटों से विजयी, सपा प्रत्याशी लल्लन यादव को चुनाव हराया
सहारनपुर- मुजफ्फरनगर-सहारनपुर सीट पर बसपा प्रत्याशी महमूद अली 1367 वोटों से विजयी, बीजेपी के प्रत्याशी सूरत सिंह वर्मा को हराया
रायबरेली- MLC चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह जीते, बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र बहादुर को हराया, कांग्रेस का खाता खुला
वाराणसी- gनिर्दलीय प्रत्याशी बृजेश सिंह 2000 वोटों से जीते, सपा प्रत्याशी मीना सिंह को बृजेश सिंह ने हराया, बृजेश सिंह को मिले कुल 3038 वोट
गाजीपुर- एमएलसी चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल जीते, सपा प्रत्याशी सानंद सिंह को हराया, 65 वोटों से जीते विशाल सिंह चंचल