Najma Heptullah BJP

0

FLOP ***** (News Rating Point) 16.07.2016
नजमा हेपतुल्‍ला के इसी सप्‍ताह हुए इस्‍तीफे के साथ नरेंद्र मोदी सरकार को बड़ा कैबिनेट फेरबदल पूरा हुआ. उनका इस्तीफा 75 साल के ऊपर के मंत्री के रिटायरमेंट की उम्र की नीति की वजह से हुआ. इसी वर्ष अप्रैल में 75 वर्ष पूरे करने वाली नजमा हेपतुल्‍ता के अनुसार, ‘मैं अपने लिए कुछ समय चाहती थी, इसलिए इस्‍तीफा दिया है.’ पूर्व में कांग्रेस से जुड़ी रहीं नजमा ने वर्ष 2004 में बीजेपी की सदस्‍यता ग्रहण की थी. उन्‍होंने कहा, ‘मुझे जरा भी चिंतित नहीं हूं. पिछले दो साल में अल्‍पसंख्‍यक मामलों के मंत्री के रूप में मैंने अपना काम पूरा कर लिया है.’ नजमा ने कहा कि, भविष्‍य में सौंपी जाने वाली किसी भी जिम्‍मेदारी के लिए मैं तैयार हूं. पिछले सप्‍ताह पीएम मोदी ने जब अपने मंत्रिमंडल का विस्‍तार किया था तो नजमा देश से बाहर थीं. दिल्‍ली लौटने के बाद उन्‍होंने अपना इस्‍तीफा सौंपा.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=_IqDDGrfgyg” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=eVcX5seWwZI” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here