Narendra Modi BJP

0
[su_button url=”http://www.narendramodi.in” target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Website of Narendra Modi[/su_button]
[su_button url=”http://myneta.info/ls2014/candidate.php?candidate_id=9769″ target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]My Neta info[/su_button]
[su_button url=”https://www.facebook.com/narendramodi” target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Facebook[/su_button]
[su_button url=”https://www.youtube.com/results?search_query=narendra+modi” target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Youtube[/su_button]
[su_button url=”https://twitter.com/narendramodi” target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Twitter[/su_button]
 HIT **** (News Rating Point) 18.04.2015

टाइम मैगजीन की ओर से कराये गए एक ऑनलाइन सर्वे में दुनियाभर के सबसे प्रभावशाली 100 व्यक्तियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शामिल किया. इसके अलावा टाइम मैगेजीन में नरेन्द्र मोदी के लिए बराक ओबामा ने लिखा- भारत के सबसे बड़े समाज सुधारक. इस लेख को पूरी दुनिया में कवरेज मिली. इसके अलावा नरेन्द्र मोदी इस सप्ताह अपने जर्मनी, फ्रांस और कनाडा के दौरे और कूटनीतिक व अंतरराष्ट्रीय व्यापार के समझौतों के कारण चर्चा में रहे. टीवी, अखबार और विदेशी मीडिया, सब जगह नरेन्द्र मोदी छाये रहे.

India’s reformer-in-chief- As a boy, Narendra Modi helped his father sell tea to support their family. Today, he’s the leader of the world’s largest democracy, and his life story—from poverty to Prime Minister—reflects the dynamism and potential of India’s rise. (Written by Barack Obama)
– Time

देश के मंदिरों के कोषागारों में जमा अरबों रुपये के सोने का भंडार अब जल्द ही अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में इस्तेमाल हो सकता है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अगले महीने एक ऐसी योजना लाने जा रही है, जिसमें मंदिरों को अपना सोना बैंक में जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
दैनिक जागरण
Two themes dominated PM Narendra Modi’s decision to do an outright buy of 36 Rafale fighter aircraft from France ­ national security and cutting through bureaucratic red tape. In the process, India got better terms for the fighters, which has been hanging fire for the past few years. The IAF has been raising red flags over the appalling lack of India’s defence preparedness for some time. But this time, the air chief received a sympathetic hearing from the PM. While it was the same shortcoming that had prompted the Rafale deal in the first place, the subsequent tortuous negotiations meant that the deal had less and less chances of going through.
– The Times of India
फ्रांस के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वार मेमोरियल का दौरा करने के बाद लुव्र में भारतीय समुदाय के लिए आयोजित एक समारोह में कहा कि अब दुनिया को भारत को देखने का नजरिया बदलना चाहिए. दुनिया ये समझे कि भारत एक ऐसा देश है जो औरों के लिए बलिदान करता है. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में भारत की स्थायी सदस्यता की मांग दोहराते हुए कहा कि वे दिन चले गए, जब भारत अनुरोध करता था. अब वह अपना हक मांगता है.
अमर उजाला
फ्रांस की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जर्मनी के हनोवर शहर पहुंचे. उन्होंने जर्मनी के उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों से मुलाकात की, इनमें 15 सीईओ थे. इन्हें मोदी सरकार के उन कदमों की जानकारी दी गई, जिससे भारत में कारोबार करना आसान बनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं खुद इन कदमों के अमल पर नजर रख रहा हूं. हनोवर में महात्मा गांधी का प्रतिमा का अनावरण करने के दौरान मोदी ने कहा कि महात्मा उन दिनों में भी प्रकृति का सम्मान करते थे, जब कोई क्लाइमेट चेंज की बात नहीं करता था. इससे पहले पैरिस में भारतीयों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के लिए स्थायी सदस्यता की दावेदारी जताते हुए कहा कि यह हमारा हक है.
नवभारत टाइम्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्र के दूसरे चरण में रविवार को जर्मनी के इस शहर पहुंचे. यहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत विकास के पथ पर है. देश आधुनिक हो रहा है और वहां निवेश और व्यवसाय के असीम अवसर हैं. मोदी ने जर्मनी को अपना महत्वपूर्ण साझीदार बताया. यहां उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण भी किया. उन्होंने जर्मनी के शीर्ष उद्यमियों से मुलाकात की और उन्हें भारत में निवेश और व्यापार को आसान बनाने के लिए सरकार ने जो उठाए हैं उनकी जानकारी दी.
दैनिक जागरण
जर्मनी में मोदी-मोदी की गूँज
हिंदुस्तान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जर्मन निवेशकों का आह्वान करते हुए वादा किया कि भारत को एक ग्लोबल मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने के लिए नियमों और कानूनों में जो भी कमियां होंगी उन्हें दूर किया जाएगा.
दैनिक जागरण
भारत की ओर देख रही दुनिया : मोदी- जर्मनी के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मन निवेशकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि वे नए भारत में निवेश करें, क्योंकि भारत अब बदल चुका है. उन्होंने कहा कि भारत को विनिर्माण का वैश्विक हब बनाने में जो भी नियम या विनियम आडे़ आएेंगे, उनमें कारोबारी माहौल के मुताबिक सुधार कर लिया जाएगा.
अमर उजाला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जर्मनी दौरे के अंतिम दिन मंगलवार को उम्मीद जताई कि ऊर्जा, क्लाइमेट चेंज और डिफेंस टेक्नॉलजी के क्षेत्र में भारत और जर्मनी आने वाले दिनों में नई रणनीतिक साझेदारी के साथ काम करेंगे. मोदी ने कहा,‘मुझे विश्वास है कि पृथ्वी के राजा शेर (मेक इन इंडिया का प्रतीक चिह्न) और आकाश के राजा गरुड़ (जर्मनी का राज्य चिह्न) के बीच मजबूत भागीदारी होगी.’
नवभारत टाइम्स
टाइम मैगजीन की ओर से कराई गई एक ऑनलाइन रायशुमारी में दुनिया भर के सबसे प्रभावशाली 100 व्यक्तियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल हैं. मोदी को 0.6 फीसदी वोट ही मिले. उसमें से केवल 34 फीसदी लोगों ने भारत के प्रधानमंत्री के पक्ष में वोट दिया, जबकि 66% के वोट मोदी के खिलाफ रहे. टाइम ने उन्हें ऐसा लोकप्रिय नेता बताया, जिन्होंने पिछले साल भारत की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के संकल्प के साथ सत्ता हासिल की, प्रमुख आर्थिक सुधार किए, अमेरिका के साथ करीबी रिश्ते बहाल किए. साथ ही पिछले साल अमेरिका के ‘रॉक स्टार’ दौरे के बाद जनवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की मेजबानी की.
नवभारत टाइम्स
सोमवार रात जर्मनी में भारतीय राजदूत विजय गोखले की ओर से नरेंद्र मोदी के सम्मान में आयोजित भोज के तत्काल बाद सूर्य कुमार बोस ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की. बोस के अनुसार मोदी भी मानते हैं कि सचाई सामने आनी चाहिए. नेताजी की मौत का कारण विमान दुर्घटना बताया जाता है पर बहुत से लोग इसे नहीं मानते हैं.
दैनिक जागरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आतंकवादियों और आतंकवाद के समर्थकों को अलग-थलग करने की अपील की. उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि विश्व को एकजुट होकर ऐसे देशों पर दबाव डालना चाहिए जो आतंकियों की पनाहगार बने हुए हैं. मोदी के मुताबिक परमाणु अप्रसार की ही तरह आतंकवाद के ज्वलंत मुद्दे को संवेदनशीलता से सुलझाने की जरूरत है.
दैनिक जागरण
PM Modi on Tuesday pitch ed for a “strong partnership“ between “India’s lion“ and “Germany’s eagle“, saying Delhi and Berlin would prosper together. Germany’s coat of arms features the eagle while the lion is the logo of the `Make in India’ drive. At a joint media interaction with Chancellor Angela Merkel in Berlin, Modi said, “Yesterday in Hannover, she (Merkel) accepted the invitation of India’s lion to raise the level of Germany’s engagement… I believe there will be a strong partnership between the king of the earth…and the king of the skies.“
– The Times of India
Urging the international community to treat terrorism as “sensitively” as nuclear proliferation, Prime Minister Narendra Modi said Tuesday that collective pressure should be brought on countries which provide shelter to terrorists, in an apparent reference to Pakistan. Addressing a joint press conference in Berlin with German Chancellor Angela Merkel, Modi said: “The spread of terrorism is growing and its character is changing. The threat is coming close to us across every region of the world. We need a comprehensive global strategy to deal with this global challenge, in which India and Germany can work together.”
– The Indian Express
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की 125वी जयन्ती पर कहा कि वे उनको नमन करते हैं- जय भीम.
अमर उजाला
India and Canada on Wednesday completed the final formality to enable uranium sales to India by signing a commercial agreement after a bilateral meeting between PM Narendra Modi and his counterpart Stephen Harper in Ottawa.
– The Times of India
Indian Prime Minister Narendra Modi stuck to his tried and tested routine during a speech to a packed audience of Indian-Canadians in Toronto on Wednesday. He greeted the 8000-strong crowd in Punjabi and Gujarati, regional languages most widely spoken by Indians overseas, bragged about India’s thrifty Mars mission, promised to help entrepreneurs build the world’s next Google and Microsoft  in India and lashed out at his political predecessors for giving India a bad name as a nation of corruption scams.

– The Wall Street Journal

During speeches in recent weeks, India’s prime minister has derided developed countries that “destroyed nature,” has touted his own solar projects and has even said yoga might help fight climate change. From New Delhi to Berlin, Narendra Modi has called for India to take a leading role in the “pressing global problem” of climate change, including through lifestyle changes such as bicycling and leaving streetlights off on full-moon nights.
– The Washington Post
भारत की हर समस्या का एकमात्र हल विकास को बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत की छवि घोटालों वाले देश (स्कैम इंडिया) के रूप में नहीं, बल्कि कौशल वाले राष्ट्र (स्किल इंडिया) के रूप में बन रही है.
– अमर उजाला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाडा दौरे को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि उनके इस दौरे से दोनों देशों के बीच सहयोग के नए युग की शुरुआत होगी, क्योंकि उन्होंने मुक्त व्यापार समझौते और द्विपक्षीय निवेश सुरक्षा समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने का वायदा किया है. पीएम ने कहा कि कनाडा अगर भारत के विकास में हाथ बंटाता है तो इससे इस रिश्तों को और फायदा पहुंचेगा. इसी के साथ ही पीएम तीन देशों का दौरा समाप्त कर स्वदेश वापसी के लिए रवाना हो गए. फ्रांस से राफेल विमान का सौदा और कनाडा से यूरेनियम करार मोदी के दौरे की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
अमर उजाला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन देशों की यात्रा शुक्रवार को गुरुद्वारा और लक्ष्मीनारायण मंदिर में दर्शनों के साथ संपन्न हो गई, जहां कुछ लोगों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन भी किया. लक्ष्मीनारायण मंदिर के बाहर करीब 500 लोगों ने 2002 के गुजरात दंगों पर बनीं तख्तियां हाथ में लेकर मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी मोदी, वापस जाओ के नारे लगा रहे थे.
नवभारत टाइम्स

[box type=”info” icon=”http://newsratingpoint.com/wp-content/uploads/2015/04/xx-Anand-Sharma.jpg”]वे गंदगी करके चले गए… पीएम मोदी के इस बयान की कांग्रेस ने आलोचना की है. कांग्रेस प्रवक्ता आंनद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विदेशी धरती पर देश की ऐसी तस्वीर खींची मानो उनके सत्ता में आने के पहले यह देश सिर्फ भ्रष्टाचार और घोटालों के लिए जाना जाता था. पीएम ने अपने पद की गरिमा कम की है. (नवभारत टाइम्स)[/box]

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here