Akhilesh Yadav Samajwadi Party

0

HIT ** (News Rating Point) 18.04.2015

किसानों की राजनीति, दलित राजनीति, विभिन्न कार्यक्रमों और शिरकत और अपने बयानों के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चर्चा में बने रहे. इस सप्ताह उन्होंने सबसे ज़्यादा चर्चा अपनी जर्मनी यात्रा की वजह से बटोरी.

बेमौसम बारिश से बदहाल किसानों की मदद को ढाल बनाकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ‘चौड़ी छाती’ चुनावी बात थी, चुनाव खत्म, बात खत्म. अब उन्हें ‘दिल बड़ा’ करना चाहिए. किसानों का मुआवजा पांच गुना करें तो उनकी सरकार परियोजना रोककर भी किसानों के साथ खड़ी होगी. मुख्यमंत्री शनिवार को नोशनिवार को अपने आवास पर विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, साथ में राजनीतिक पेंशन मंत्री राजेंद्र चौधरी, पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश व अन्यसमारोह में बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं के सिर पर समाजवादी ड्रेस का हिस्सा ‘लाल टोपी’ नहीं दिखने पर सीएम ने चुटकी ली व कार्यकर्ताओं का नाम लेकर कहा कि वह सब मौजूद हैं, लेकिन जबकि उसी को लगाकर समाजवादियों ने सरकार बनाई है.
दैनिक जागरण
रविवार को गोमतीनगर स्थित माडर्न कंट्रोल रूम में स्थापित स्मार्ट सिटी सर्विलांस ‘दृष्टि’, के शुभारंभ के बाद संगीत नाटक अकादमी में विशेष पुलिस अधिकारियों के सम्मान समारोह में पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार सपा सरकार ने बड़े पैमाने पर पुलिस की प्रोन्नति की, तमाम सुविधाएं दी हैं. उन्होंने डीजीपी की ओर इशारा करते हुए कहा कि इतने डीजीपी किसी सरकार ने नहीं बनाए, जितने हमारी सरकार ने.
दैनिक जागरण
Targeting Opposition parties, Chief Minister Akhilesh Yadav said that despite the fact the law and order situation in UP was far better than adjoining states, it tried to corner the state government on a baseless issue. Speaking as a chief guest at the launch of four new projects for modern policing in Lucknow, the chief minister said: “I dare the Opposition to compare the data with the adjoining states where crime situation was is alarming.“ UP Police was now leading in its modernisation programme and was having best control rooms and the transport time in the country , he added.
– The Times of India
Chief Minister Akhilesh Yadav on Sunday said that law and order and corruption are two issues on which any government can be attacked by the Opposition. Speaking after launching a drone camera surveillance system and installation of CCTV cameras at the modern Police Control Room in Lucknow, Akhilesh said he had recently observed at a programme that while doctors have treated one crore more patients, the Opposition will now claim that more people are falling ill under the SP regime.
– The Indian Express
जर्मनी में 13 से 17 अप्रैल तक चलने वाले हनोवर मेले में यूपी के सीएम अखिलेश यादव आईटी पालिसी की वेबसाइट www.upsteigend.in लांच करेंगे. यह वेबसाइट जर्मन भाषा में बनी है. मेले में भाग लेने के लिए सीएम सोमवार शाम को अफसरों के साथ दिल्ली रवाना हो गए हैं. दिल्ली से वें मंगलवार को जर्मनी के लिए चलेंगे. सीएम के साथ व्यावसायिक शिक्षा मंत्री अभिषेक मिश्रा और मुख्य सचिव आलोक रजंन समेत कई अन्य विभागों के अफसर भी जा रहे हैं. वे वहां चल रहे हनोवर तकनीकी मेले में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करेंगे. इस मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले से मौजूद हैं. जर्मनी में सीएम अखिलेश और प्रधानमंत्री एक मंच पर दिखाई पड़ेंगे.
नवभारत टाइम्स
हनोवर में 17 अप्रैल तक चलने वाले व्यापार मेले में शिरकत करेंगे- मुख्यमंत्री जर्मनी में पूंजी निवेशकों को लुभाने गए.
हिन्दुस्तान
देश की तरक्की के साथ प्रदेश की तरक्की भी जरूरी है. इसलिए यूपी में भी विकास की गति तेज होनी चाहिए. केेंद्र सरकार मेक इन इंडिया पर जोर दे रही है. हमारी सरकार मेक इन इंडिया के साथ मेक इन यूपी पर जोर देगी. यह बात मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नैमिषारण्य में कही. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को नैमिष में श्री आदिचुंचन गिरी महासंस्थान मठ का उद्घाटन करने आए थे.
अमर उजाला
सार्वजनिक उद्यम विभाग के प्रमुख सचिव डा.सूर्य प्रताप सिंह ने सीएम अखिलेश यादव की जर्मनी यात्रा पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने फेसबुक अकाउंट पर सवाल दागे हैं कि यूपी में किसानों की फसल बर्बादी की वजह से आपदा लागू की गई है, मुआवजा बंटने और ढिलाई पर रोज चर्चा हो रही है तो क्या किसानों को इस हाल में छोड़कर जर्मनी जाने का यह सही वक्त है/ उनका कहना है कि सीएम के साथ पूरा प्रशासनिक अमला जर्मनी चला गया, पर यह वक्त सही नहीं है.
नवभारत टाइम्स
बाबासाहब डॉ.भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस पर मायावती सरकार की ओर से घोषित सार्वजनिक अवकाश को सत्ता में आने के बाद रद करने वाली अखिलेश सरकार को अब एक बार फिर संविधान के निर्माता महापुरुष की याद आई है. मंगलवार को बाबा साहब की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री ने छह दिसंबर को अंबेडकर के निर्वाण दिवस पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है.
दैनिक जागरण
In a move to go one up against his staunch political rival, chief minister Akhilesh Yadav on Tuesday declared a public holiday on December 6, the death anniversary of Bhimrao Ambedkar. The announcement came an hour before BSP chief Mayawati was to address a gathering in the city on the occasion of the 124th birth anniversary of Ambedkar on Tuesday.
– The Times of India
नहीं होने देंगे एससी-एसटी का डिमोशन : अखिलेश
अमर उजाला
अखिलेश सरकार ने डॉ. अम्बेडकर की पुण्य तिथि छः दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है.
हिंदुस्तान
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जर्मनी के उद्यमियों को उत्तर प्रदेश में पूंजी निवेश का न्योता दिया है. उन्होंने निवेशकों को यकीन दिलाया है कि राज्य सरकार सुविधा और सुरक्षा देने में कसर नहीं रखेगी. सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को हनोवर मेले में उद्योग जगत के नुमाइंदों से मुलाकात की और उत्तर प्रदेश के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए चल रही विश्वस्तरीय परियोजनाओं का ब्योरा साझा किया. उन्होंने जर्मन उद्योगपतियों से कहा कि उत्तर प्रदेश में ढेरों संभावनाएं हैं.
दैनिक जागरण
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जर्मनी के उद्यमियों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने निवेशकों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री बुधवार को जर्मनी के हैनोवर तकनीकी व इंजीनियरिंग मेले में उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर रहे थे. वह एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ गए हैं. सीएम ने हैनोवर में यूपी पवेलियन का भी निरीक्षण किया. यादव ने जर्मन उद्यमियों को बताया कि सूबे में विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे के विकास की कई परियोजनाओं पर काम हो रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार की नई अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास नीतियों में दी गई सहूलियतों की जानकारी दी. निवेशकों को बताया कि उनकी कारोबारी गतिविधियां बढ़ने की बड़ी संभावनाएं हैं.
अमर उजाला
When in Germany , do as Deutschlanders do.And on Wednesday , Uttar Pradesh did just that. With chief minister Akhilesh Yadav arriving at the Hannover Trade Fair in Germany , the government of UP used its official twitter handle to disseminate information about UP’s industrial and investment policies and various tax exemptions not only in English, but also Deutsch for a deeper impact on German investors.
– The Times of India
On his second day at the Hannover trade fair in Germany , chief minister Akhilesh Yadav met chief executive officers of manufacturing and IT companies and promoted the cause of new and renewable energy . The CM also visited the Digital India pavilion and the hall established for Solar PV manufacturing companies.
– The Times of India

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जर्मनी के उद्यमियों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश करने वाले उद्योगपतियों व उद्यमियों को राज्य सरकार द्वारा सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. सीएम से हनोवर ट्रेड फेयर में मैन्युफैक्चरिंग और आईटी कंपनियों के सीईओ ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ हनोवर मेले में शिरकत कर रहे हैं.
नवभारत टाइम्स
अखिलेश यादव ने जर्मनी के निवेशकों को यूपी में कारोबार करने का न्यौता दिया- सीएम बोले आइये हमारे प्रदेश
हिन्दुस्तान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here