FLOP **** (News Rating Point) 14.11.2015
बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पर जबरदस्त असर डाला. विपक्ष ने भाजपा की हार के रुझान के साथ ही प्रधानमंत्री पर हमला बोलना शुरू कर दिया था. देश ही नहीं पूरी दुनिया की मीडिया में बिहार की हार पर नरेंद्र मोदी के चर्चे हुए. अमेरिकी मीडिया ने बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बड़ा राजनीतिक झटका करार दिया. इस खबर को वाशिंगटन पोस्ट ने ‘भारत की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा ने महत्वपूर्ण राज्य चुनाव में हार स्वीकार की’ शीर्षक दिया. वहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स ने ‘मोदी ने महत्वपूर्ण राज्य के विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार स्वीकारी’ शीर्षक से इसे पीएम मोदी के लिए ‘बड़ा राजनीतिक झटका’ बताया. वॉल स्ट्रीट जर्नल, फाइनेंशियल डेली और लोकप्रिय नेशनल पब्लिक रेडियो ने भी जनता दल (यूनाइटेड) के हाथों हार को भाजपा के लिए करारा झटका बताया. इसमें कहा गया कि इससे सरकार का आर्थिक एजेंडा प्रभावित हो सकता है. बिहार में भाजपा की हार के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम महाराष्ट्र में उसकी ही साथी शिवसेना ने भी शुरू कर दिया है. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने खुद नीतीश कुमार को फोन कर जीत की बधाई दी. वहीं, पार्टी प्रवक्ता व सांसद संजय राउत ने बिहार चुनाव में एनडीए को पछाड़ने के लिए नीतीश कुमार को बिहार का महानायक करार दिया. राउत ने कहा कि बिहार में भाजपा की हार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार है. ये नतीजे भविष्य की राजनीति के टर्निंग प्वाइंट साबित होंगे. बिहार में भाजपा की हार के लिए पीएम मोदी, शाह और जेटली को जवाबदेह होना चाहिए. अब पार्टी में नेतृत्व के खिलाफ ‘मूक असहयोग आंदोलन’ गहराएगा. हालांकि प्रधानमंत्री की ब्रिटेन यात्रा की कवरेज ने उनकी छवि पर मरहम लगाने की कोशिश की.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)