Navjot Singh Sidhu

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Navjot_Singh_Sidhu” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

HIT ** (News Rating Point) 30.07.2016
राज्यसभा से इस्तीफा देकर राजनीतिक हलचल बढ़ाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू बीजेपी पर जम कर बरसे. राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को कहा कि मैंने इस्तीफा इसलिए दिया क्योंकि मुझे पंजाब से दूर रहने के लिए कहा गया था. मैं इसके लिए तैयार नहीं था. मैंने बीजेपी को मजबूत किया, लेकिन मोदी की लहर में मुझे ही डुबो दिया गया. सिद्धू ने कहा कि मुझसे एक बार नहीं बार-बार पंजाब छोड़ने को कहा गया. उन्होंने कहा कि यदि सिद्धू को 100 बार परिवार, पार्टी और पंजाब में से किसी को चुनना पड़ा तो मैं हर बार पंजाब को चुनूंगा. सिद्धू ने 4 बार चुनाव में जीत हासिल की है सिद्धू ने बताया कि उन्होंने 2004 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कहने पर चुनाव लड़ा था और लगभग एक लाख वोट के अंतर से जीत हासिल की थी. इसके बाद दो बार और यहां से चुनाव जीता. 2009 में तो वे यहां से पार्टी के इकलौते सांसद थे. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले करने के बाद अखबारों ने लिखा कि सिद्धू का आप में जाना तय है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=_7HFn-9Iinw” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”htps://www.youtube.com/watch?v=kwDI3t13uaE” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here