Navneet Sehgal, IAS, Uttar Pradesh

0

(News Rating Point) 29.04.2016
लखनऊ. उत्तर प्रदेश को फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी धाक जमाने का मौका मिलेगा। फिल्मों को प्रदेश में सहूलियतें देने के चलते यूपी भी पहली बार फ्रांस में होने वाले कांस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करेगा। इस फेस्टिवल में मशहूर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म ‘रामराघवन-2.0’ का प्रदर्शन होगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रलय ने राज्य सरकार को बताया है कि यूपी को भी 11 से 22 मई तक होने वाले कांस फेस्टिवल में शिरकत करनी है। हिंदुस्तान ने लिखा कि सूचना विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल को भेजे पत्र में केन्द्र ने कहा है कि फेस्टिवल में लगने वाले इंडियन पवेलियन में यूपी को फिल्मों की शूटिंग के लिए सबसे उपयुक्त प्रदेश के रूप में खुद को प्रदर्शित करना होगा। प्रदेश से इस फेस्टिवल में उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष गौरव द्विवेदी, सदस्य यशराज सिंह और विशाल कपूर भी शिरकत करेंगे, जबकि मुंबई से निर्देशक अनुराग कश्यप, निर्देशक सुधीर मिश्र व सिनेस्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी व फिल्म निर्माता बाला जी भी शिरकत करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here