एनआरपी डेस्क
लखनऊ. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर जो बयान दिया, उस पर बवाल मच गया है. महिला आयोग से लेकर आम लोग तक सभी उनकी काफी निंदा कर रहे हैं. NCW ने नीतीश कुमार से देश की महिलाओं से तत्काल माफी मांगने को कहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोग उनके बयान को लेकर काफी भड़क रहे हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने ये बात बेहद गलत तरीके से कही है. कुछ लोग बयान को अश्लील बता रहे हैं. जबकि कुछ का कहना है कि नेता विधानसभा में खड़े होकर इस तरह के बयान कैसे दे सकते हैं.