Nitish Kumar JDU

0

FLOP *** (News Rating Point) 13.02.2016
बिहार में लगातार हो रही आपराधिक वारदातों की वजह से इस सप्ताह नीतीश सरकार की छवि पर विपरीत असर पड़ा. विपक्ष ने कानून-व्यवस्था को लेकर नितीश कुमार पर जबरदस्त हमला बोला. 24 घंटे के अंदर बिहार में बीजेपी के दो नेताओं की हत्या ने प्रशासनित व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया. पहले छपरा में बीजेपी नेता केदार सिंह की हत्या के बाद शुक्रवार को भोजपुर में बीजेपी नेता विशेश्वर ओझा की गोलीमार कर हत्या कर दी गई. इन दो भाजपा नेताओं की हत्या के बाद नितीश कुमार देश के न्यूज़ चैनलों और अखबारों की सुर्ख़ियों में आ गए. भोजपुर के सोनवर्षा बाजार में ओझा को गोली मार दी गई. गोली लगने के बाद उन्‍हें पटना स्थित पीएमसीएच ले जाया जा रहा था, इसी दौरान उनकी मौत हो गई. दरअसल विशेश्वर ओझा बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष थे. उन्‍होंने पिछले साल के बिहार विधानसभा चुनाव में शाहपुर सीट से चुनाव लड़ा था. विशेश्‍वर ओझा के अलावा उनके भाई मुक्‍तेश्‍वर ओझा की पत्‍नी मुन्‍नी देवी भी बीजेपी नेता हैं और वह भी शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुकी हैं. विशेश्वर ओझा 2015 के विधानसभा चुनाव में शाहपुर से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़े थे और हार गए थे. 2005 और 2010 में उनकी रिश्तेदार मुन्नी देवी बीजेपी की विधायक थी. जबकि इससे पहले बिहार के छपरा जिले के तरैया थाना के गंडार पुल के निकट गुरुवार की रात अपराधियों ने भाजपा नेता केदार सिंह की गोली मार कर हत्या की दी थी. केदार सिंह गुरुवार की शाम बाइक से मशरख के बंगरा स्थित अपनी बहन के घर गये थे. रात्रि में घर वापसी के दौरान पहले से घात लगाये अपराधियों ने गंडार पुल के निकट उनपर हमला बोल दिया और गोली मार उनकी हत्या कर दी. बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर विफल होने का आरोप लगाया. और कहा कि प्रदेश में कोई व्यवस्था ही नहीं है और अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 24 घंटे के अंदर राज्य में दो बीजेपी नेताओं की हत्या अपराधियों को मिले प्रश्रय का परिणाम है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने इसे राजनीतिक हत्या बताया है और कहा कि अपराधी बिहार में बेलगाम हो गए है. इस हत्‍या के बाद बीजेपी की सहयोगी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी ने राज्‍य की कानून पर सवाल खड़े किए. पार्टी नेता चिराग पासवान ने कहा कि यह राज्‍य में जंगलराज की वापसी को दिखाता है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=45s2vA8BSPc” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=AaHclZ_hbjc” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=NRUcy54T0_s” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here