Nitish Kumar JDU

0

FLOP ** (News Rating Point) 25.07.2015
इस सप्ताह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से ट्विटर पर लालू यादव को भुजंग यानी सांप बताने के बाद बिहार की सियासत गर्मा गई. नीतीश के ट्वीट के बाद इस मुद्दे को भाजपा ने लपक लिया और इस पर लालू और नीतीश दोनों सफाई देते रहे. नीतीश ने ‘रहीम उत्तम प्रकृति, का करी सकत कुसंग, चंदन विष व्यापत नहीं, लिपटे रहत भुजंग..’ दोहा पोस्ट किया था. इसको लेकर नीतीश को विपक्ष ने घेरना शुरू कर दिया है. भाजपा ने इशारों में ही कह दिया कि नीतीश खुद को चंदन और लालू प्रसाद यादव को सांप बता रहे हैं. खुद पर शिकंजा कसते देखकर नीतीश ने स्पष्ट किया कि ट्वीट लालू के संबंध में नहीं, बल्कि भाजपा के बारे में है. लालू ने भी ऐसा कहा. दोनों बड़े नेताओं के बयान से मामला तो शांत हो गया, लेकिन पहले लालू के जहर पीने और अब नीतीश के सांप और चंदन की उक्ति से भाजपा को जरूर बैठे-बिठाये एक मुद्दा मिल गया. दरअसल ‘आस्क नीतीश’ में एक यूजर ने नीतीश से सवाल किया कि आप लालू के साथ कैसे सुशासन दे पाएंगे. इस पर नीतीश ने लिखा कि बिहार का विकास मेरी अहम प्राथमिकता है और उसके बाद उन्होंने रहीम का यह दोहा पोस्ट कर दिया. राज्य के सियासी गलियारों में इसे लालू यादव के साथ उनके गठबंधन पर उठ रही अंगुलियों के बारे में स्पष्टीकरण समझा गया. इस प्रकरण के बाद लालू यादव से नितीश कुमार ने मुलाक़ात भी की.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here