[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Nitish_Kumar” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT *** (News Rating Point) 09.04.2016
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के फैसले की वजह से मुख्यमंत्री नितीश कुमार चर्चा में रहे. दरअसल बिहार में 1 अप्रैल से जारी आंशिक शराबबंदी के रिस्पॉन्स से खुश नीतीश कुमार ने बैन पूरी तरह से लागू कर दिया. अब राज्य में शराब पर पूरी तरह से पाबंदी होगी. मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग के बाद ये एलान हुआ. सीएम ने कहा, ”आज और अभी (बुधवार) से बिहार में देसी और विदेशी, दाेनों ही तरह की शराब नहीं मिलेगी.” नहीं दिया जाएगा बेचने का लाइसेंस… राज्य में पिछले चार दिन से देसी शराब पर बैन था. लेकिन शहरों में सरकारी दुकानों पर विदेशी शराब बेची जा रही थी. नीतीश ने कहा- “अब शहरों में चल रही विदेशी शराब की सरकारी दुकानों को भी बंद कर दिया जाएगा. किसी भी होटल, रेस्टोरेंट और क्लब को शराब बेचने का लाइसेंस नहीं दिया जाएगा. सेना की कैंटीन में मिलने वाली शराब पहले की तरह मिलती रहेगी.” बिहार गवर्नमेंट को 2015-16 में भारत में बनी विदेशी शराब की सेल से करीब 2000 करोड़ और देसी शराब की सेल से करीब 4000 करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिला था. शराब पर पूरी तरह बैन लगाने वाला बिहार देश का चौथा स्टेट बन गया है. इससे पहले गुजरात, नगालैंड और मिजोरम में शराब पर पूरी तरह से बैन लग चुका है. इसके साथ ही नीतीश कुमार जदयू के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष होने की खबरों की वजह से भी चर्चा में रहे. अख़बारों ने लिखा कि वर्तमान अध्यक्ष शरद यादव ने खुद यह कुर्सी छोडऩे का प्रस्ताव दिया है. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का सुझाव भी दिया है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=ve0yAbC_b8E” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=-BARyBqAk-A” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=DLUZt4s9Ufo” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=Jn8wMy3aRFU” width=”400″ height=”300″]