FLOP *** (News Rating Point) 02.05.2015
जिस जगह छेड़छाड़ हुई वो राज्य भी मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बदल का था और जिस बस में छेड़छाड़ हुई वह बस कंपनी भी बादल परिवार की थी. पंजाब के मोगा जिले में बुधवार शाम चलती बस में किशोरी और उसकी मां से छेड़छाड़ हुई. जिस बस में यह शर्मसार करने वाली घटना घटी वह पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल के परिवार की है. कंडक्टर ने अपने तीन साथियों के साथ मां-बेटी को छेड़ा. विरोध पर नीचे फेंक दिया. घटना में 16 साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल है. यह मामला चंडीगढ़ से दिल्ली तक गूंजा. संसद में भी बृहस्पतिवार को यह मामला उठा और कार्यवाही पांच मिनट स्थगित करनी पड़ी. कांग्रेस और आप के सदस्यों ने बादल परिवार को घेरा. केंद्र ने राज्य सरकार से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है. प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है. कानून अपना काम करेगा. हत्या का मुकदमा दर्ज हो चुका है. यह एक संगीन अपराध है. लेकिन, जब कोई अपराध कर दे तो मैं क्या कर सकता हूं. बस मेरे परिवार की कंपनी की है. लेकिन मैं कभी कंपनी के दफ्तर तक नहीं गया.
(ज़्यादातर अखबारों, चैनलों और वेबसाइट्स ने इस खबर को प्रमुखता दी.)