FLOP *** (News Rating Point) 26.12.2015
आम आदमी पार्टी की आरकेपुरम से एमएलए प्रमिला टोकस अपने खिलाफ दो एफआईआर दर्ज किये जाने की वजह से चर्चा में आयीं. आरके पुरम थाने में पहली एफआईआर सीपीडब्ल्यूडी के एग्जिक्युटिव इंजिनियर जानी राम ने सरकारी काम में बाधा डालने और हमला करने के आरोप में कराई. दूसरी एफआईआर एक महिला ने घर में घुस कर धमकी देने के मामले में दर्ज कराई. प्रमिला टोकस पर पहला केस 15 दिसंबर को दर्ज हुआ. जानी राम के मुताबिक, वह सेक्टर-2 में मदर डेरी के पीछे पुलिस और अपने डिपार्टमेंट की टीम के साथ झुग्गियों को हटा रहे थे. इसी दौरान प्रमिला टोकस और उनके पति दूसरे लोगों व महिलाओं के साथ वहां आ गए. आरोप है कि तब तक शांतिपूर्वक चल रहे इस अभियान के दौरान टोकस ने लोगों को भड़काया, बाधा पहुंचाई और महिलाओं के जरिये बदसलूकी कराई. दूसरी एफआईआर 18 दिसंबर में दर्ज कराई गई. सेक्टर-1 में फ्लैट के अलॉटी बलदेव सिंह की भाभी गीता ने पुलिस को बताया कि प्रमिला टोकस और उनके पति धीरज टोकस ने उनके घर में घुस कर उन्हें धमकी दी. गीता का आरोप है कि धीरज बलदेव के लिए जातिसूचक शब्द बोल रहे थे और उन्हें फंसाने के लिए किसी महिला को तैयार करने की बात कह रहे थे. पुलिस ने जबरन घर में घुसने और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर लिया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=IVUYPF_j_FI” width=”400″ height=”300″]