FLOP ** (News Rating Point) 21.11.2015
केरल के शिक्षा मंत्री पीके अब्दु राब इस सप्ताह छात्र-छात्राओं को अलग बिठाने की अपनी राय के चलते चर्चा में आये. उन्होंने मंगलवार को कहा कि वह कॉलेज परिसर में छात्रों और छात्राओं के साथ-साथ, या आसपास बैठने के पक्ष में नहीं हैं. उनकी इस टिप्पणी को लेकर विवाद छिड़ गया. हालांकि उन्होंने कहा, एक ही कक्षा में अलग-अलग कुर्सियों पर विद्यार्थियों के बैठने से उन्हें कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने मीडिया से कहा, ‘‘मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है कि राज्य के किसी कॉलेज में छात्र और छात्राएं आपस में एक साथ बैठते हैं या नहीं.’’
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)