HIT *** (News Rating Point) 16.05.2015
केरल में कांग्रेस की अगुवाई वाली यूडीएफ सरकार में एकमात्र महिला मंत्री पीके जयलक्ष्मी एक किसान से शादी करने के चलते जबरदस्त हिट रहीं. इस खबर को चैनलों और अखबारों ने प्रमुखता दी. पारंपरिक हिन्दू आदिवासी रीति रिवाजों के अनुसार रविवार को एक किसान के साथ शादी की डोर में बंध गईं. दोनों बचपन के दोस्त हैं. अनुसूचित जनजाति और युवा मामलों की मंत्री जयलक्ष्मी की शादी को लेकर काफी समय से चर्चाएं चल रही थीं. उनका विवाह वलाडू के समीप मम्बायिल में उनके पैतृक आवास पर हुआ. मुख्यमंत्री ओमन चांडी और विपक्ष के नेता वीएस अच्युतानंदन समेत कई अन्य नेताओं ने शादी समारोह में भाग लिया. आदिवासी रीति रिवाज ‘कुरिचिया’ के बाद हरे रंग की रेशमी साड़ी पहने जयलक्ष्मी ने चांडी और अच्युतानंदन के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. दूल्हा बने सीए अनिल कुमार सफेद कमीज और मुंडु पहने हुए थे. उन्होंने जयलक्ष्मी के गले में मंगलसूत्र पहनाया और उसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के गले में मोगरे के फूलों की माला पहनाई. शादी समारोह में बड़ी संख्या में केरल की जानी-मानी हस्तियों ने भाग लिया. इनमें रमेश चेन्निथला, केसी जोसफ और विधानसभा अध्यक्ष एन. सकथान भी शामिल थे. इस विवाह समारोह का स्थानीय टेलीविजन चैनलों ने सीधा प्रसारण किया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)