HIT ***** (News Rating Point) 16.05.2015
इस सप्ताह एआईएडीएमके की प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की रेटिंग जबरदस्त हिट रही. इसकी वजह थी कि 19 साल पुराने आय से अधिक संपत्ति मामले में जयललिता और तीन अन्य आरोपियों को कर्नाटक हाईकोर्ट ने बरी कर दिया. इस फैसले के बाद एक बार फिर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद पर जयललिता वापस होने का रास्ता साफ़ हो गया है. सुप्रीम कोर्ट की तय समय सीमा से एक दिन पहले ही सोमवार को जस्टिस सीआर कुमारस्वामी ने विशेष अदालत के फैसले को खारिज करते हुए फैसला सुनाया. हाईकोर्ट ने 919 पेज के फैसले में जयललिता की करीबी शशिकला नटराजन, शशिकला के रिश्तेदार जे एलावरासी व जयललिता के दत्तक पुत्र वीएन सुधाकरण को भी दोष मुक्त कर दिया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)