PK Thungon Arunachal pradesh​

0

FLOP ***** (News Rating Point) 01.08.2015
पूर्व केंद्रीय मंत्री पीके थंगन को अदालत ने साल 1998 में केंद्र के दिए गए 2 करोड़ रुपये के गबन से जुड़े आरोप में दर्ज भ्रष्टाचार मामले में साढ़े चार साल कैद की सजा सुनाई गयी. थंगन के अलावा अन्य दो दोषियों को साढ़े तीन साल और एक को ढाई साल कैद की सजा सुनाई गई. स्पेशल सीबीआई जज अजय कुमार जैन ने 68 साल के थंगन को सजा सुनाए जाने के साथ उन पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया. वह अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.

​(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here