FLOP *** (News Rating Point) 08.08.2015
कांग्रेस ने ललितगेट पर मां-बेटे वसुंधरा राजे और दुष्यंत सिंह को घेरने के बाद रविवार को पिता-पुत्र प्रेम कुमार धूमल और अनुराग ठाकुर को जमीन घोटाले में निशाने पर लिया. पार्टी ने दावा किया है कि हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम धूमल और उनके बेटे भाजपा सांसद और बीसीसीआई सचिव अनुराग ने क्रिकेट के नाम पर सत्ता का दुरुपयोग करते हुए 100 करोड़ रुपये की जमीन सिर्फ एक रुपये महीने की लीज पर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को दे दी. यही नहीं, यह आरोप भी लगाया कि महज स्टेडियम बनाने की शर्त पर मिली लीज का भी उल्लंघन करते हुए एक निजी कंपनी अवेडा ने स्टेडियम के अंदर रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट और होटल का निर्माण किया. मामला 2002 का है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ये आरोप रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में लगाए. कहा कि बाप-बेटे ने मिल कर सत्ता का दुरुपयोग करते हुए सूबे की सार्वजनिक जमीन पर कब्जा किया है. इसके लिए तत्कालीन सरकार ने कपट भरे फैसले किए.
Prem Kumar Dhumal BJP
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)