Kedar Kashyap BJP Chhatisgarh

0

FLOP **** (News Rating Point) 08.08.2015
पत्नी के मुन्नाभाई बनने की ख़बरों के चलते छत्तीसगढ़ में शिक्षा मंत्री इस सप्ताह चर्चा में रहे. अखबारों ने लिखा कि शिक्षा मंत्री केदार कश्यप की पत्नी शांति कश्यप की परीक्षा देते कोई और महिला पकड़ी गई. अखबारों में छपा कि भंडाफोड़ होने पर उसे सरकारी संरक्षण में भगा दिया गया. हालांकि परीक्षा अधीक्षक हेमराव खापर्डे कह रहे हैं कि वह उस महिला को नहीं जानते. एनडीटीवी इंडिया के मुताबिक शिक्षा मंत्री केदार कश्यप की पत्नी के लिए एमए फाइनल इयर की परीक्षा कोई और ही दे रहा था. बताया गया कि भानपुरी की रहने वाली महिला किरन मौर्या उनकी जगह परीक्षा दे रही थीं. लेकिन जब इसका भंडाफोड़ हुआ तो वह भाग गईं. किरण मौर्या, शिक्षा मंत्री केदार कश्यप की पत्नी शांति कश्यप की बहन हैं और भानपुरी के अस्पताल में नर्स हैं. मंत्री जी की पत्नी की ये परीक्षा जगदलपुर के सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय में चल रही थी. कांग्रेस ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री केदार कश्यप के इस्तीफे की मांग की. केदार कश्यप बीजेपी के दिग्गज नेता और बस्तर से कई बार सांसद रहे बलिराम कश्यम के बेटे हैं. खुद केदार कश्यप नारायणपुर से विधायक हैं और उनके बड़े भाई दिनेश कश्यप वर्तमान में बस्तर से बीजेपी के सांसद हैं. ऐसे में इस मामले को लेकर उन्हें काफी फजीहत का सामना पडा.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here