Prof Virender Singh Congress Haryana

0

FLOP **** (News Rating Point) 27.02.2016
जाट आंदोलन के दौरान वायरल हुए ऑडियो की वजह से प्रो वीरेंद्र सिंह इस सप्ताह चर्चा में आये. इस ऑडियो को चैनलों ने प्रमुखता से चलाया और कांग्रेस जाट आन्दोलन को भड़काने को लेकर निशाने पर आ गयी. बाद में हरियाणा सरकार ने दंगा कराने की साजिश रचने के आरोप में प्रो वीरेंद्र सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी. यह एफआईआर रोहतक में दर्ज की गई है. वीरेंद्र सिंह के ऑडियो में उन्हें सिरसा क्षेत्र में इनेलो और इनसो के वर्कर्स की मदद से ‘कुछ’ करवाने के लिए उकसाते हुए सुना गया. दो दिन की बयानबाजी के बाद बुधवार को सरकार हरकत में आई और वीरेंद्र सिंह पर एफआईआर दर्ज कर दी. प्रो. वीरेंद्र के आडियो से यह साफ हो गया है कि आंदोलन किसी आरक्षण की मांग के लिए नहीं कराया गया बल्कि प्रदेश में अराजकता फैलाने के लिए कराया गया था. हालांकि प्रो. वीरेंद्र ने इस आडियो क्लिप को अधूरा बताते हुए इसे सच्चाई से परे करार दिया था. प्रो वीरेंद्र सिंह भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राजनीतिक सलाहकार रहे हैं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=Tvp4ECW304g” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=aiBnHGRCeMQ” width=”400″ height=”300″]

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=WWQEmvWpEZs” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here