(NRP) 10.02.2016
गुग्गी का जन्म 19 जुलाई 1971 पंजाब के गुरदासपुर के खोखर फोजियान गाँव में हुआ. उन्होंने जालंधर के दोआबा कॉलेज से स्नातक किया. उनकी शादी जालंधर की कुलजीत कौर के साथ हुई. उनके एक बेटा और एक बेटी है. उन्होंने जालंधर दूरदर्शन की टीवी फिल्मों से उन्होंने अपना करियर शुरू किया. कई फिल्मों में भी काम किया. लेकिन लोकप्रियता इन्हें स्टैंडिंग कॉमेडी से मिली. खासतौर से इंडियन लाफ्टर चैलेंज में आने के चलते उनकी लोकप्रियता चरम पर पंहुची.