सुरेश कुमार खन्ना का जन्म 1954 में हुआ था. भारतीय जनता पार्टी के ऐसे राजनेता हैं, जिन्होंने शाहजहाँपुर शहर से उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव 1989 से 2012 तक लगातार 7 बार जीता. शहर में लोकप्रियता को देखते हुए भाजपा ने उन्हें सन् 2004 में शाहजहाँपुर जिले से लोकसभा का चुनाव लड़ाया, जिसमे वह केवल 16.34% मत हासिले कर हार गए. शाहजहाँपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सन् 2004 में सांसद का चुनाव हारने के बाद वह विधायक के रूप में ही राजनीति में सक्रिय रहे. रहना पसन्द किया.
58 वर्षीय सुरेश खन्ना का जन्म सन् 1954 में शाहजहाँपुर शहर के दीवान जोगराज मुहल्ले में कान्ति देवी और रामनारायण खन्ना के यहाँ हुआ था. उन्होंने स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात् 1977 में लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलबी किया. खन्ना एक बार उत्तर प्रदेश सरकार में नगर विकास मन्त्री भी रह चुके हैं.
सुरेश खन्ना छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे. छात्र राजनीति के बाद उन्होंने सन् 1980 में शाहजहाँपुर की नगर विधान सभा का चुनाव लोक दल के प्रत्याशी के रूप में लड़ा था किन्तु कामयाब नहीं हुए. इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और 1989 में भाजपा के टिकट पर उसी सीट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज़ की.
इस जीत के बाद उनका राजनीतिक कद बढ़ता ही गया और 1991 के चुनाव में वे फिर से विधायक चुने गये और राज्य मंत्री बने. 1993, 1996, 2002 में भी उन्होंने चुनाव जीता और सरकार में मंत्री बने. 2007 के विधान सभा चुनाव में भी सुरेश खन्ना का विजय रथ कोई भी पार्टी रोक नहीं सकी. उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी में खन्ना की अच्छी पकड़ मानी जाती है. (विवरण विकिपीडिया के आधार पर)
[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Suresh_Kumar_Khanna” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
[su_document url=”http://uplegassembly.nic.in/ENGLISH/pdfs/members_profile/135.pdf”]
[su_button url=”http://www.myneta.info/up2012/candidate.php?candidate_id=2060″ target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Details[/su_button]